आरसीबी की लगातार पांचवी हार
बेंगलुरु (एजेंसी)
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 12 यानी आईपीएल 2019 (IPL 2019) में शुक्रवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया। केकेआर की जीत के हीरो रहे उनके सदाबहार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल। जब मुश्किल लक्ष्य था तब उन्होंने 13 गेंद पर 48 रन बनाए। इसके पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और पहले आरसीबी को बैटिंग का न्योता दिया। विराट कोहली और पार्थिव पटेल ने अच्छी शुरुआत की। इसके बाद विराट और एबी. डिविलियर्स ने कमाल के अर्द्धशतक जमाए।
आरसीबी ने अपने 20 ओवर में 205 रन बनाए। इसके साथ ही केकेआर के सामने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआतकुछ खास नहीं रही। सुनील नारायण 10 रन बनाकर आउट हो गए। रॉबिन उथप्पा ने 25 गेंद पर 33 रन की पारी खेली। नीतीश राणा ने 23 गेंद पर 37 रन बनाए। इसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान दिनेश कार्तिक 15 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन, इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था।
आंद्रे रसेल 13 गेंद पर 48 रन बनाकर आरसीबी के बड़े लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया। रसेल ने 1 चौका और 7 छक्के लगाए। आरसीबी की तरफ से नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन उनकी रफ्तार के आज सभी कायल थे। सैनी ने करीब-करीब पूरा स्पैल 140 से 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया। पवन नेगी ने पहला मैच खेलते हुए 3.1 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। इस तरह केकेआर ने यह मैच 5 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत लिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।