हुड्डा बोले, चुनाव लड़ने का इरादा नहीं, हाईकमान चाहेगी तो जरूर लडूंगा

Hooda says no intention of contesting elections

प्रैसवार्ता। पिपली में पैराकीट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से की से बातचीत

कुरुक्षेत्र सच कहूँ, देवीलाल बारना। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कुरुक्षेत्र लोकसभा से नवीन जिंदल के किसी अन्य पार्टी से चुनाव लडनÞे पर विराम लगाते हुए कहा कि जिंदल कांगे्रस पार्टी के टिकट पर ही यहां से चुनाव लड़कर रिकॉर्ड तोड मतों से जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस पार्टी द्वारा जल्द ही सभी 10 प्रत्याशियों की सूचि जारी कर दी जाएगी। उन्होंने विपक्ष की खाली कुर्सी के सावल के जवाब में कहा कि जल्द ही कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों की मीटिंग बुलाकर उस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं हे।

यदि हाईकमान उनको इलेक्शन लड़ने की जिम्मेदारी देगी तो जरूर उसकी पालना करेंगे। गुरुवार को पिपली में पैराकीट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री हरमिंद्र चट्टा, पूर्व चेयरमैन मेवा सिंह, मेहर सिंह रामगढ़, जलेश शर्मा,पवन गर्ग, राजीव गोयल,राजकुमार पिंडारसी, परीक्षित मदान, जयपाल पंचाल, हरप्रीत चीमा, शमशेर मलिक, जगदीश सैनी, भीम मलिक, सुधीर चुघ, राय शाहब, अनिल राणा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दावा: प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांगेस दर्ज करेगी जीत

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन बस यात्रा में मिले अपार जनसमर्थन से भाजपा का सत्ता से जाना निश्चित है। ऐसे में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी 2009 वाला इतिहास दोहराकर प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र में 72 हजार रूपए सालाना न्यूनतम आय की गारंटी गरीबों का खुशहाल जीवन जीने का आधार बनेगी। इससे आम आदमी गरीबी से बाहर होगा और किसान खुशहाल होगा। वे गुरुवार को पिपली में पैराकीट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आलू, सरसों, पापुलर की फसलों को कौडियों के भाव मिले हैं। वहीं 5 साल के शासन में गरीब और अमीर के बीच खाई पाटने का काम किया। इससे अमीर बन गए हैं जबकि गरीब-गरीब बनकर रह गया है।

सरकार बनने पर मिडिया कर्मियों का टोल बैरियर पर आवागमन होगा फ्री

हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत करने में मीडिया का अहम रोल होता है। ऐसे में कांग्रेस की सरकार बनने पर मिडिया कर्मियों को टोल बैरियर पर आवागमन फ्री किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया, जो सरकार बनने पर 2 दिन में कर दिखाया। हरियाणा में हमने अपने शासनकाल में किसानों के 2036 करोड़ रूपये और बिजली के 1600 करोड़ रूपये माफ किए व 3 लाख 82 हजार गरीब परिवारों को सौ-सौ गज के मुफ्त प्लाट व 10 लाख गरीब परिवारो पानी के कनेक्शन ,टूटी और टंकी मुफ्Þत दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र में किए 154 वायदों को पूरा नहीं किया।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।