-भाजपा प्रदेश प्रभारी बोले, कांग्रेस स्पष्ट करे कि वह देश के साथ या फारूख अब्दुला के साथ
रोहतक सच कहूँ/नवीन मलिक । भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने कहा कि राष्टÑवाद पर पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी और भाजपा का केन्द्र में बहुमत आने पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में राम मंदिर निर्माण को लेकर वायदा किया था, लेकिन मामला अदालत में विचाराधीन है और वह अभी भी राम मंदिर निर्माण के लिए कटिबद्ध है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है कि वह देख की अखंडता व एकता को समाप्त करने व सेना का मनोबल गिराने वाला है, लेकिन भाजपा देश की एकता व अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने गरीब हटाने के लिए कोई काम नहीं किया और अब 72 हजार रूपये सालाना देने का जो घोषणा पत्र में वायदा किया है, वह केवल लोगों को गुमराह करने वाला है, लेकिन देश की जनता कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। वीरवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन हुडा काम्पलेक्स स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
भाजपा के पास प्रत्याशियों कमी नहीं, जल्द होगी नामों की घोषणा
लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों को लेकर डॉ. अनिल ने कहा कि जल्द ही पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय मुद्दो के साथ साथ प्रदेश का विकास भी प्रमुख मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लो प्रोफाइल में काम करने वाली सरकार दी, जिससे प्रत्येक वर्ग पूरी तरह से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि पहले पर्चि के आधार पर नौकरी बंटती थी, लेकिन भाजपा ने योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास प्रत्याशियों की कमी नहीं है और होमवर्क पूरा करके केन्द्रीय चुनाव समिति के पास नाम भेजे गए हैं और जल्द इनकी घोषणा होगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।