पटना (एजेंसी)।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर में महाभारत छिड़ा है। इसमें ‘कृष्ण’ तेज प्रताप व ‘अर्जुन’ तेजस्वी ही आमने-सामने दिख रहे हैं। यह लड़ाई अब घर से होते हुए पार्टी तक जा पहुंची है। तेज प्रताप के राजद में असंतोष गहरा गया है। अगर वे नहीं माने तो पार्टी बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है। इस बीच तेज प्रताप ने एक राजद नेता के खिलाफ हत्या की धमकी देने के आरोप में एफआइआर दर्ज कराई है।
तेज प्रताप को मिली हत्या की धमकी
तेज प्रताप यादव ने बताया कि उनके निजी सचिव सृजन स्वराज के मोबाइल पर हत्या की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को गोह का छात्र राजद अध्यक्ष बताया। इस संबंध में उन्होंने पटना के सचिवालय थाना में एफआइआर दर्ज करा दी है।
तेज प्रताप ने बनाया लालू-राबड़ी मोर्चा
विदित हो कि सोमवार को तेज प्रताप यादव ने लालू-राबड़ी मोर्चा के नाम से नया मोर्चा बना लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजद में उनकी बात नहीं सुनी जा रही थी, जिस वजह से उन्होंने राजद के भीतर नया मोर्चा बना लिया है। इससे राजद में तेज प्रताप के खिलाफ नाराजगी है। तेज प्रताप को मिली धमकी को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, पार्टी ने इसपर अभी कुछ नहीं कहा है।
बेटे से बेहद खफा हैं लालू प्रसाद
इस बीच अपने पुत्र तेज प्रताप के रवैये से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी खफा हैं। जिस अंदाज में तेज प्रताप ने राजद और अपने छोटे भाई तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उससे लालू गुस्से में हैं। तेज प्रताप ने मंगलवार को लालू प्रसाद से संपर्क साधने की कोशिश भी की, पर मामला नहीं बना। यह भी चर्चा है कि लालू ने कह दिया है कि वे बात करना नहीं चाहते।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।