इस्लामाबाद (एजेंसी)
पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार से नौ माह के उच्च स्तर छह रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की गई। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और देश की मुद्रा में गिरावट के कारण दाम बढ़ाने पड़े हैं। तेल एवं गैस नियामक प्राधिकरण ने जो सिफारिश की थी उसकी तुलना में दाम लगभग आधे बढ़ाये गये हैं। मंत्रालय के अनुसार पेट्रोल और डीजल के दाम छह रुपये प्रति लीटर बढ़कर क्रमशः 98.89 और 117.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। मिट्टी तेल और हल्का डीजल तीन-तीन रुपये बढ़कर क्रमशः 89.31 रुपये और 80.54 रुपये प्रति लीटर हो गए। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम जुलाई 18 के बाद सर्वाधिक है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।