मिग-27 क्रैश: इंजन में खराबी आई, विमान को आबादी से दूर ले गया पायलट, सुरक्षित निकला

MiG-27 Crash:

वायुसेना के पास इस समय 44 मिग-27

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर के पास रविवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश हो गया। वायसेना ने बताया कि इंजन (MiG-27 Crash) में खराबी आ गई थी। ऐसे में पायलट विमान को समय रहते आबादी से दूर ले गया। उसने खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। उसे हेलिकॉप्टर से जोधपुर लाया गया है। विमान ने जोधपुर स्थित एयरबेस से उड़ान भरी थी। क्रैश हुआ विमान अपनी नियमित अभ्यास उड़ान पर था।

क्रैश की सूचना मिलते ही वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलट को रेस्क्यू किया गया। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान में हवा में रहते ही आग लग गई थी।

पहले भी हादसे का शिकार हुए मिग

वायुसेना में मिग श्रेणी के विमानों में सबसे अधिक हादसे मिग-21 और मिग-27 के ही हुए हैं। बीकानेर में 8 मार्च को भी मिग-21 क्रैश हुआ था। बीते 10 साल में एयरफोर्स विभिन्न श्रेणी के अपने 99 विमान हादसे में गंवा चुकी है। एयर फोर्स के पास सबसे नए विमान सुखोई-30 हैं। इसके अलावा अन्य सभी विमान काफी पुराने हो चुके हैं। वहीं, सबसे अधिक मिग श्रेणी के विमान है। इनमें से मिग-21 की संख्या 112 है। जबकि 44 मिग-27 और 66 मिग-29 है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।