तृणमूल का मुकाबला भाजपा की बंगाल यूनिट नहीं कर सकती
कोलकाता। एनडीए की घटक शिवसेना ने पश्चिम बंगाल की 15 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। 11 (shiv sena) प्रत्याशियों के नाम भी तय कर दिए गए हैं। शिवसेना के राज्य महासचिव अशोक सरकार का कहना है कि तृणमूल का मुकाबला भाजपा की बंगाल यूनिट नहीं कर सकती, क्योंकि ममता बनर्जी की पार्टी के सारे दागी नेता भाजपा में जा मिले हैं। इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना ने 18 सीटों पर हाथ आजमाए थे, लेकिन एक भी नहीं जीती थी।
आंध्रप्रदेश: चंद्रबाबू ने कहा- मुख्यमंत्री होने के बावजूद मैं कुछ नहीं कर पा रहा
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में हाल ही में हुए कुछ अफसरों के तबादलों पर हताशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं कर पा रहे, जबकि वाईएस जगनमोहन रेड्डी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे के भीतर डीजीपी और एसपी का तबादला कर दिया। कर्नाटक में हाल ही में मंत्री के घर पर मारे गए छापे को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ही ईडी और आईटी की टीमों का गठन किया गया है।
तेलंगाना: निजामाबाद सीट पर 185 उम्मीदवार, बैलेट पेपर से डाले जाएंगे वोट
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि निजामाबाद सीट से 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। उम्मीदवारों की अधिक संख्या होने की वजह से यहां बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।