जल्द जारी होगी लिस्ट
गुरुग्राम सच कहूँ न्यूज। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तवंर ने कहा है कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जो लोगों में उत्साह है उससे साफ है कि एक बार फिर लोग कांग्रेस को चाहते हैं। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर बोलते हुए कहा कि अभी तक आलाकमान ने नाम तय नहीं किए हैं। हालांकि कमेटी की तरफ से मंथन किया जा रहा है और जल्द ही पार्टी के आला कमान इस लिस्ट को जारी कर देंगे। सोमवार को वे यहां कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन में परिवर्तन बस यात्रा को लेकर कार्यककतार्ओं की बैठक में पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के राज में समाज को तोड़ने का काम हुआ है। विकास को भूलकर बीजेपी ने सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे किए और उसी का कारण है कि आज समाज का हर वर्ग बीजेपी की जन विरोधी नीतियों से परेशान है।
परिवर्तन यात्रा को लेकर उन्होंने बताया कि 26 मार्च से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा गुरुग्राम के सहरोल टोल से शुरू होगी और उसके बाद तमाम जिलों से होती हुई लोकसभा चुनाव प्रचार करेंगे। परिवर्तन यात्रा की क्या रूपरेखा होगी, किस तरह से इस यात्रा में कार्यकर्ता शामिल होंगे, कांग्रेस के दिग्गज नेता किन जगहों पर लोगों का संबोधन करेंगे, उन तमाम पहलुओं को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने इस बैठक के दौरान कार्यकतार्ओं के सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के माफज्त तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता कांग्रेस कार्यकाल में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताएंगे।
सपना चौधरी से नहीं हुई किसी तरह की बात
सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा है कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। ना ही कभी सपना चौधरी के वह संपर्क में आए। ना ही कभी हरियाणा कांग्रेस पार्टी में उन्हें शामिल करने की एप्रोच की गई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।