मेक्सिको सिटी (एजेंसी)
वेनेजुएला सरकार ने वेनेजुएला के सरकारी वेनेजुएलन इकोनॉमिक एंड सोशल बैंक (बीएएनडीईएस) और उसके सहायक बैंकों पर लगाये गये ‘अवैध’ अमेरिकी प्रतिबंधों की आलोचना की है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “वेनेजुएला गणराज्य ने वेनेजुएलन इकोनॉमिक एंड सोशल बैंक (बीएएनडीईएस) तथा देश के चार अन्य वित्तीय संस्थानों के खिलाफ अमेरिकी प्रशासन द्वारा जबरन घोषित एकतरफा, अवैध उपायों को अस्वीकार कर दिया है।” मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में इन प्रतिबंधों को वेनेजुएला के लोगों के वित्तीय अधिकारों पर हमला बताया गया है। अमेरिका के इस कदम से वेनेजुएला के लगभग दो करोड़ 40 लाख लोग प्रभावित होंगे।
अमेरिकी वित्त विभाग ने शुक्रवार को इन प्रतिबंधों की घोषणा की थी और कहा था कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार द्वारा वेनेजुएला के स्वयंभू राष्ट्रपति जुआन गुआइदो के सहयोगी रॉबर्टो मारेरो की गिरफ्तारी के जवाब में उस पर प्रतिबंध लगाये गये हैं। अमेरिकी वित्त विभाग के सचिव स्टीवन म्नुचिन ने दावा किया कि मादुरो सत्ता में बने रहने की कोशिश में विदेशों में धन स्थानांतरित करने के लिए बीएएनडीईएस और उसके सहायक बैंको का इस्तेमाल कर रहे थे। अमेरिका ने वेनेजुएला बीएएनडीईएस पर शुक्रवार को प्रतिबंधों की घोषणा की थी।
उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला इस समय भीषण आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। राष्ट्रपति मादुरो ने आरोप लगाया है कि अमेरिका गुआइदो को कठपुतली नेता के रूप में स्थापित करने के लिए वेनेजुएला में तख्तापलट की कोशिश कर रहा है। रूस, चीन, क्यूबा, बोलीविया, तुर्की और कई अन्य देशों ने श्री मादुरो को वेनेज़ुएला के एकमात्र वैध राष्ट्रपति के रूप में अपना समर्थन व्यक्त किया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।