नयी दिल्ली (एजेंसी)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार देर रात पार्टी के चर्चित प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा को ओडिशा की प्रतिष्ठित पुरी सीट से अपना उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने देर रात ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए क्रमश: 22 एवं 51 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की इसके साथ ही जारी लोकसभा की तीसरी सूची में आंध्र प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की छह, ओडिशा की पांच तथा मेघालय एवं असम की एक एक सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गये।
इनमें अधिकतर सीटों पर पहले या दूसरे चरण में मतदान होना है। पुरी में तीसरे चरण में मतदान होगा। पार्टी इससे पहले 185 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इन नामों को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम रूप दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, श्रीमती सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी शामिल हुए।a
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।