भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देकर इसे सफल नहीं होने दे रही है
श्रीगंगानगर (एजेंसी)। पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है और उसकी सीमा से राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर में आज सुबह फिर उसका एक और ड्रोन देखा गया। श्रीगंगानगर जिले के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सरहद पर पिछले एक पखवाड़े से बार बार पाकिस्तान के संदिग्ध ड्रोन दिखाई दे रहे हैं। सुबह भी श्रीगंगानगर सेक्टर में सीमावर्ती गांव कोनी के नजदीक गंग कैनाल के बाईफिरकेशन हैड के पास फिर से संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया। पुलिस के अनुसार प्रात: लगभग 5:45 बजे यह ड्रोन दिखाई देने पर इस इलाके में लगभग दस मिनट तक मोटार्र से गोले दागे जाने और एंटी एयरक्राफ्ट गन से गोलियां चलने की आवाजें आती रहीं।
इस दौरान यह ड्रोन नष्ट हो गया या पाकिस्तान सीमा में वापस चला गया, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस महीने में अभी तक श्रीगंगानगर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से आए संदिग्ध ड्रोन को लगातार मार गिराया जा रहा है। अब तक इस जिले में अंतरराष्ट्रीय सरहद पर सात-आठ ड्रोन या यूएवी नष्ट किए गए हैं। पाकिस्तान इस सीमावर्ती इलाके में जासूसी करने के लिए ड्रोन अथवा यूएवी को भेज रहा है, लेकिन सीमा पर तैनात भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देकर इसे सफल नहीं होने दे रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।