जमुई (सुरक्षित) सीट पहले से ही लोजपा के पास है
पटना (एजेंसी)। बिहार में लोकसभा की 40 में से चार और विधानसभा की एक सीट के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण में (Lok Sabha Elections 2019) होने वाले मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इसके साथ ही आज से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार 25 मार्च तक नामांकन भर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और 28 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतगणना 23 मई को होगी। प्रथम चरण में ही नवादा विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए भी मतदान कराए जाएंगे। इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में तालमेल के तहत गया (सुरक्षित) सीट घटक दल जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के खाते में चली गई। वहीं, नवादा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को दी गई है। जमुई (सुरक्षित) सीट पहले से ही लोजपा के पास है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।