इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में लक्ष्यों पर किया हमला

Israeli Army

तेल अवील (एजेंसी)

इजरायल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने फिलिस्तीनी एन्क्लेव से तेल अवीव पर किये गये हालिया गोलाबारी के जवाब में गाजा पट्टी को निशाना बनाया। आईडीएफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। तेल अवीव में शुक्रवार को 2014 की गर्मियों के बाद पहली बार हवाई हमले को लेकर साइरेन की आवाज सुनाई दी, आईडीएफ ने गाजा पट्टी से दो रॉकेटों के दागे जाने की रिपोर्ट दी।

आईडीएफ ने ट्वीट किया, ”हमने अभी गाजा में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया है।” इस बीच एन्क्लेव के निवासियों ने कहा कि उन्होंने गाजा सिटी और शहर खान यूनिस के दक्षिणी शहरों में लक्ष्य पर हवाई हमले देखे।आईडीएफ के अनुसार एशकोल क्षेत्रीय परिषद (इजरायल) में सायरन की आवाज़ सुनाई दी। गोलीबारी में हताहतों के बारे में तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।