संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)
दक्षिण अफ्रीका के मोजाम्बिक और मलावी में चक्रवाती तूफान इडाई के कारण कम से कम 122 लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजार्रिक ने बताया कि मानवीय सहायता कार्यालय (ओसीएचए) के मुताबिक इडाई तूफान के कारण आयी बाढ़ से मलावी और मोजाम्बिक में कम से कम 122 लोगों की मौत हो गयी तथा 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
दुजार्रिक ने बताया कि चक्रवाती तूफान ने दोबारा जोर पकड़ लिया है और इसके कारण अगले तीन दिन तक विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने, भारी बारिश और तूफान के आसार हैं। ओसीएचए ने बताया कि मलावी में करीब 83000 और मोजाम्बिक में 17000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
मलावी और मोजाम्बिक की सरकारें सहयोगी देशों के साथ मिलकर मानवीय सहायता मुहैया करा रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवाती तूफान पहली बार चार मार्च को उष्णकटिबंधीय दबाव के रुप में निर्मित हुआ था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।