श्रीनगर 07 मार्च (एजेंसी)
अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) अध्यक्ष यासीन मलिक के खिलाफ जनसुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा उसे जम्मू जेल में स्थानांतरित किया जायेगा। जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि मलिक को 22 फरवरी को उसके मैसूमा स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था और अब उसके खिलाफ जनसुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कोठीबाग थाने में बंद मलिक को जम्मू स्थित कोटबलवल जेल में स्थानांतरित किया जायेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।