इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के दो नजदीकी रिश्तेदारों मुफ्ती अब्दुल रऊफ और हमद अजहर समेत 44 लोगों को मंगलवार को एहतियातन हिरासत में ले लिया। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री शहरयार आफरीदी और गृह सचिव आजम सुलेमान खान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अजहर के भाई बताये जा रहे हमद अजहर और एक अन्य रिश्तेदार मुफ्ती अब्दुल रऊफ समेत 44 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राष्ट्रीय कार्य योजना लागू करने के मकसद से एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में लिये गये फैसलों के आधार पर इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।