मौड़ मंडी ब्लास्ट: ब्लास्ट पीड़ित को चारपाई पर उठाकर प्रदर्शन पुलिस से टकराव

Protest
  • दो साल बाद भी पीड़ितों को कोई सरकारी मदद नहीं
  • सरकार तक मांगें पहुंचाने के भरोसे के बाद लोग शांत हुए

मौड़ मंडी (एजेंसी) 2 साल बाद भी सरकार का नौकरी व पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलने से खफा मौड़ मंडी ब्लास्ट के पीड़ितों व लोगों ने अनाज मंडी में दोबारा जनसभा करने पहुंचे कांग्रेसी नेता हरमंदिर जस्सी का घेराव किया। प्रदर्शनकारी ब्लास्ट में 60% जले पीड़ित जसकरण सिंह को चारपाई पर उठाकर लाए थे। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जब सभा स्थल के पास रोका तो धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान चारपाई पर लेटे चलने फिरने में असमर्थ जसकरण कई बार गिरने से बचे। सरकार तक मांगें पहुंचाने के भरोसे के बाद लोग शांत हुए। प्रदर्शनकारियों में 7 पीड़ित परिवार भी थे, जिन्हें अभी तक नौकरी नहीं मिली है, न मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है।

7 लोगों की हुई थी मौत :

31 जनवरी 2017 में कांग्रेसी नेता जस्सी की रैली में ब्लास्ट में 3 बच्चों समेत 7 की मौत हुई थी। एक दर्जन जख्मी हुए थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।