पश्चिमोत्तर भारत में कई हवाई अड्डे बंद

Northwestern India Many Airports Close

11 हवाई अड्डों अमृतसर, श्रीनगर, चंडीगढ़, जम्मू, लेह, पठानकोट, देहरादून, आदमपुर, शिमला, धर्मशाला और कुल्लु में नागरिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गयी

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव के कारण सीमावर्ती इलाकों तथा पश्चिमोत्तर के अन्य (Northwestern India Many Airports Close) राज्यों में कई हवाईअड्डों पर नागरिक विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया है। कम से कम 11 हवाई अड्डों अमृतसर, श्रीनगर, चंडीगढ़, जम्मू, लेह, पठानकोट, देहरादून, आदमपुर, शिमला, धर्मशाला और कुल्लु में नागरिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गयी है।

पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर भारतीय विमान सेवा कंपनियों के विमान अभी डड़ान नहीं भर रहे है

विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन हवाईअड्डों पर परिचालन बंद होने की पुष्टि हुई है। हालाँकि, अब तक नागरिक (Northwestern India Many Airports Close) उड्डयन मंत्रालय या भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन हवाईअड्डों पर वायु क्षेत्र के नागरिक इस्तेमाल पर तत्कान प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर भारतीय विमान सेवा कंपनियों के विमान अभी डड़ान नहीं भर रहे है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।