श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के क्लस्टर यूनिवर्सिटी (सीयू) और अवंतीपोरा के इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईयूएसटी) ने सोमवार और मंगलवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। सीयू के एक प्रवक्ता ने कहा, ह्लसभी संबंधित छात्रों से कहा गया है कि आज होने वाली बीए, बीएससी, बीकॉम (यूजी प्रोग्राम्स) सेमेस्टर द्वितीय 2019 (नियमित और बैकलॉग) और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटेग्रेटेड) और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (इंटेग्रेटेड और प्रोफेशनल) की वर्ष 2019 की प्रवेश परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि स्थगित की गई परीक्षाओं के लिए नई तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी। इस बीच, आईयूसीटी ने भी कश्मीर घाटी में मौजूदा स्थिति को देखते हुये सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। आईयूसीटी ने बताया,ह्लस्थगित परीक्षाओं के लिए नई तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी।विभागीय प्रशासन ने पहले ही कश्मीर घाटी में शिक्षा संस्थानों के शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिये हैं और स्कूल अब चार मार्च को खुलेंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।