भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश के सभी दलों के 90 विधायकों ने मिलकर पुलवामा हमले के शहीदों की मदद हेतु अपने एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। यह बात शनिवार को भिवानी से भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने चिनार फैब्रिक्स लि. द्वारा शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए सौंपे गए एक लाख एक रुपये के चैक के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर चिनार फैब्रिक्स लि.के कर्मचारियों व अन्य लोगों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
-चिनार संस्था के कर्मचारियों ने वेतन से एक लाख का चैक सौंपा
इस मौके पर चिनार फैब्रिक्स लि. के निदेशक मीनू अग्रवाल ने बताया कि अपने एक माह के वेतन को एकत्रित कर उन्होंने यह निर्णय लिया है कि पुलवामा में हुए शहीदों के परिवारों को इसकी राशि सरकार के माध्यम से पहुंचाई जाए। वही भाजपा विधायक ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि आज पूरा भारत वर्ष आतंकवाद के विरूद्ध खड़ा हो गया है तथा शहीदों की मदद के लिए विभिन्न संस्थाएं आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है। इस अवसर पर नंदकिशोर अग्रवाल, पुरूषोतम अग्रवाल,उज्जवल अग्रवाल, प्रवेश, उज्जवल अग्रवाल, मुरलीधर शास्त्री, रणबीर सहित अन्य श्रद्धांजलि अर्पित की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।