वेनेजुएला संकट: मानवीय सहायता लेकर कोलंबिया पहुंचा अमेरिकी विमान

Venezuelan Crisis

वाशिंगटन 23 फरवरी (एजेंसी)

अमेरिकी वायु सेना का एक विमान वेनेजुएला के लिए मानवीय सहायता के तौर पर जरूरी सामानों की खेप लेकर कोलंबिया के कुकुटा पहुंच गया है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विमान शुक्रवार दोपहर बाद कोलंबिया के कैमिलो डाजा हवाई अड्डे पर पहुंचा। वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुआइदो ने अमेरिकी मानवीय सहायता को देश में लाने के लिए 23 फरवरी की तारीख तय की थी। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इस योजना को घुसपैठ की कोशिश करार देते हुए इसे रोकने का वादा किया था।

वेनेजुएला के मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एक साक्षात्कार में अमेरिका की ओर से भेजी गयी मानवीय सहायता को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा था कि वह किसी को वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं देंगे। गौरतलब है कि वेनेजुएला में मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ हो रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह सैन्य विकल्प पर विचार कर रहा है। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो ने 23 जनवरी को इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व करने के साथ ही स्वयं को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।