-राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया शुभारम्भ
हिसार सच कहूँ/संदीप सिंहमार।। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि अपनी सर्वोत्तम खेल नीति के कारण आज हरियाणा खेलों का हब बन गया है। यहां के बेहतरीन खिलाड़ियों ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश गौरवांवित है। महामहिम राज्यपाल ने यह बात महाबीर स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति तृतीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर खेल मंत्री अनिल विज, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व टोहाना विधायक सुभाष बराला, राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, विधायक एवं एचबीपीई के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता व खेल विभाग के प्रधान सचिव अशोक खेमका भी उपस्थित थे।
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों ने भव्य मार्च पास्ट किया। खिलाड़ियों को नशे से दूर रहते हुए खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कबड्डी खेल पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दर्शकों को दिखाई गई।
नशे की लत से दूर रहे युवा: अनिल विज
खेल मंत्री अनिल विज ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों व हिसार निवासी विंग कमांडर दिवंगत साहिल गांधी को श्रद्धांजलि के साथ अपना संबोधन शुरू किया। खेल मंत्री ने कहा कि 1 करोड़ इनाम वाली पहली कबड्डी प्रतियोगिता सोनीपत में तथा दूसरी जींद में करवाई गई थी जबकि तृतीय प्रतियोगिता हिसार में शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी दंगल प्रतियोगिता पानीपत में आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई 1-1 करोड़ रुपये इनाम वाली कबड्डी व दंगल प्रतियोगिता विश्व की सबसे बड़ी इनामी प्रतियोगिता है। सरकार का मकसद है कि युवा अपने परंपरागत खेलों से जुड़ें और नशे की लत से दूर रहें।
देशभर से भाग ले रही टीमें
खेल प्रतियोगिता में हरियाणा, बिहार, महाराष्टÑ, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, इंडियन रेलवे, सर्विसिज, सीआईएसएफ व ओएनजीसी की टीमों ने भागीदारी की। इस अवसर पर नगर निगम मेयर गौतम सरदाना, मिट्टी कला बोर्ड के चेयरमैन कर्णसिंह रानोलिया, उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शिवचरण, अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान, सीटीएम शालिनी चेतल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, जिला महामंत्री सुजीत,प्रो. छत्तरपाल, प्रो. मंदीप मलिक, डॉ. योगेश बिदानी सहित अधिकारी व अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।