भोपाल, 22 फरवरी (एजेंसी)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नागरिकों से स्वाइन फ्लू से बचाव और शुरुआती लक्षण दिखते ही उपचार कराने की अपील की है कमलनाथ ने ट्वीट में कहा कि स्वाइन फ्लू मौसमी वायरल संक्रमण है। इसके प्रारंभिक लक्षण दिखते ही नजदीकी चिकित्सा केंद्र में जाकर जांच कराएं। ये पूरी तरह साध्य है। चिकित्सकों के परामर्श का पालन करें। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि अस्पतालों में इस बीमारी की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से इन दिनों स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों की खबरें सामने आ रही हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।