सोल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार सुबह सोल पहुंच गये। मोदी को (Modi arrives in South Korea for bilateral talks) राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान के लिए शुक्रवार को ‘सोल शांति पुरस्कार’ से नवाजा जायेगा। उन्हें सोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘एक्टिंग ईस्ट: नीति से कार्य तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 2015 के बाद अपने दूसरे दौरे पर कोरिया गणराज्य के सोल पहुंच गये। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री द्विपक्षीय एवं कारोबारी चचार्ओं के अलावा महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वह इस दौरान सोल शांति पुरस्कार भी ग्रहण करेंगे।
हम कोरिया गणराज्य को महत्त्वपूर्ण मित्र मानते हैं
रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया को भारत का एक महत्वपूर्ण मित्र बताते हुए कहा कि भारत उसके साथ अपने संबंधों को नयी ऊंचाईंयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘हम कोरिया गणराज्य को महत्त्वपूर्ण मित्र मानते हैं। उसके साथ हमारे विशेष रणनीतिक संबंध हैं। हम अपने संबंधों को दोनों देशों के नागरिकों की समृद्धि और शांति के लिए भविष्योन्मुखी साझेदारी की दिशा में आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ और दक्षिण कोरिया की ‘न्यू सदर्न नीति’ से हमारे संबंधों की गहराई और विविधता प्रगाढ़ हुई है। मोदी प्रमुख कारोबारियों, भारतीय समुदाय के लोगों तथा विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। यह पाँच साल के कार्यकाल में उनकी दूसरी दक्षिण कोरिया यात्रा और श्री मून के साथ दूसरी शिखर वार्ता है। मोदी ने विश्वास जताया कि उनके दक्षिण कोरिया दौरे से दोनों देशों की इस महत्वपूर्ण साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी।