फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)।
मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन पंजाब के आहवान पर जिला फरीदकोट के भी 34 सरकारी विभागों के 800 मिनिस्टीरियल कर्मियों द्वारा पिछली 13 फरवरी से कलम छोड़ हड़ताल की जा रही है। इस हड़ताल के चलते फरीदकोट, कोटकपूरा व जैतो के एसडीएम व तहसील दफ्तरों समेत सादिक की सब तहसील का कामकाज भी मुकम्मल तौर पर ठप पड़ा है। इसके कारण तीनों तहसील दफ्तरों व एक सब तहसील दफ्तर में न तो रजिस्ट्रियां नहीं हो रही है और ना ही लोगों के सर्टिफिकेट बन पा रहे हैं।
हड़ताल की समय अवधि के दौरान जिला फरीदकोट में करीब 220 रजिस्ट्रियां रूक गई हैं, जबकि 150 से भी अधिक जाति, आमदनी व आवास से संबंधित सर्टिफिकेट की फाइलें आगे नहीं बढ़ पाई हैं। सरकारी दफ्तरों में हर रोज औसतन दो हजार लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है। हड़ताल के दौरान कर्मियों द्वारा हर रोज पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जा रहे है।
मांगें नहीं मानी तो जारी रहेगी हड़ताल : अमरीक
हड़ताल 21 फरवरी तक जारी रहेगी और उस दिन पंजाब सरकार के साथ यूनियन की बैठक भी होगी। यदि उस बैठक में मांगों को स्वीकार ना किया गया तो हड़ताल जारी रखी जाएगी जिसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
34 Departments on Protest, Punjab