इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर बनाए 325 रन
ग्रोस आइलेट (एजेंसी)। कप्तान जो रुट (नाबाद 111) के शानदार शतक के अलावा जो डेनली (69) और जोस बटलर (56) के महत्वपूर्ण ( Root’s Century England’s 448 Run Lead ) अर्द्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में सोमवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 325 रन बना लिए। इसके साथ ही इंग्लैंड ने मेजबान विंडीज टीम के खिलाफ 448 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
इंग्लैंड ने सुबह कल के 19 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स अपने कल के 10 रन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और कीमो पॉल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ को अपना कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो डेनली ने कीटन जेनिंग्स के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को कुछ हद तक संभाला और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी और जोसेफ ने जेनिंग्स (23) को आउट कर 73 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। जेनिंग्स (23) ने 99 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में दो चौके लगाए।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इंग्लिश टीम के कप्तान
जो रुट (नाबाद 111) ने शानदार बल्लेबाजी की और डेनली (69) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 140 के ऊपर पहुंचाया। रुट ने काफी सधी हुई बल्लेबाजी की जबकि दूसरे छोर पर डेनली ने तेजी के साथ रन बटोरे। शैनन गैब्रियल ने डेनली को विकेटकीपर डोरिच के हाथों कैच आउट करा कर मेहमान टीम को 147 के स्कोर पर तीसरा झटका दिया। डेनली ने अपनी 69 रनों की पारी में 11 बेहतरीन चौके लगाए। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (56) ने भी अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया और इंग्लैंड के स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया।
केमार रोच ने बटलर को बोल्ड कर 254 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिराया। वेस्ट इंडीज की ओर से केमार रोच, शैनन गैब्रियल, कीमो पॉल और अल्जारी जोसफ ने एक-एक विकेट लिया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 325 रन बना
लिए हैं। कप्तान जो रुट 111 रन और बेन स्टोक्स 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।