गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। अदालत ने फरार एक बदमाश के खिलाफ (Auction orders for prize crooks) कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्तियों की नीलामी के आदेश दिए हैं। यह बदमाश गुरुग्राम में कई वारदातों में संलिप्त रहा है और पिछले काफी समय से फरार चल रही है। वह एक उद्घोषित अपराधी है। जानकारी के अनुसार जिला के थाना मानेसर के गांव बार गुर्जर निवासी बदमाश सूबे सिंह काफी समय से फरार चल रहा है। उसके खिलाफ थाना बिलासपुर में 11 फरवरी 2018 को कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में सूबे सिंह फरार चल रहा था। अदालत ने 18 फरवरी 2018 को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।
-अदालत ने कई अपराधों में वांछित अपराधी पर की बड़ी कार्रवाई
गुरुग्राम पुलिस के प्रयास से सूबे सिंह की कुछ सम्पतियों का ब्यौरा राजस्व विभाग से लेने पर खुलासा हुआ कि उसके पास मानेसर में एक प्लाट व गांव बार-गुर्जर में खेती की जमीन व घर है। उसके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन सम्पतियों को अटैच करने का अनुरोध पिछले दिनों तहसीलदार मानेसर की अदालत से किया गया था। जिस पर अदालत ने इसकी सम्पतियों को अटैच कर दिया था। अदालत द्वारा अटैच की गई सम्पतियों को नीलाम करने के लिए अदालत से अनुरोध किया गया। जिस पर अदालत ने सूबे सिंह की उपरोक्त सम्पतियों को नीलाम करने के आदेश पारित कर दिए हैं। नीलामी की यह प्रक्रिया नियमानुसार की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसा पहली बार किया जा रहा है कि किसी भगोड़े अपराधी पर नकेल कसने को उसकी संपत्ति नीलाम की जा रही है।