देवास, 05 फरवरी (एजेंसी)
मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो, जो रोजगारमूलक तथा सार्थक हो और युवाओं के लिये रोजगार प्राप्त करने में सहायक बने। वर्मा कल यहां कृष्णाजी राव पवार गवर्मेंट कॉलेज में विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना में कॅरियर अवसर मेला के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा में 5 स्किल सेंटर खुलवाये हैं, जिनमें युवक-युवतियों को कौशल विकास की शिक्षा दी जाती है। इन स्किल सेंटरों से देश की बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ जुड़ी हैं। इन सेंटरों में युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर कम्पनियों में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में विभिन्न कम्पनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने में प्राथमिकता दिये जाने की बात कही है। श्री वर्मा ने विभिन्न विभागों के रोजगार से जुड़ी जानकारियों के स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक मनोज चौधरी ने भी संबोधित किया। मेले में 19 कम्पनियों ने भागीदारी की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।