वाशिंगटन 05 फरवरी (एजेंसी)
उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बिगुन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाले दूसरे शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बारे में चर्चा करने के लिए छह फरवरी को उ. कोरिया जाएंगे। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय ने कहा, “बिगुन ट्रम्प तथा उन के बीच होने वाले दूसरे शिखर सम्मेलन की तैयारियों तथा ट्रम्प और उन के बीच सिंगापुर में हुए पहले शिखर सम्मेलन के दौरान पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण, दोनों देशों के संबंधकों को बेहतर बनाने और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के मुद्दे पर बनी सहमति की दिशा में हुई प्रगति के मुद्दे पर अपने समकक्ष किम ह्योक चोल से वार्ता करने के लिए छह फरवरी को उ. कोरिया जाएंगे।”
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।