कश्मीर में रेल सेवा फिर से बहाल

Barabanki News
सांकेतिक फोटो

श्रीनगर 04 फरवरी (एजेंसी)

कश्मीर घाटी में रविवार को सुरक्षा कारणों से स्थगित की गयी रेल सेवा सोमवार से फिर शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रविवार की एक दिवसीय यात्रा के विरोध में अलगावादियों ने आम हडताल का आह्वान किया था। मोदी ने राज्य में रविवार को दो मेडिकल कॉलेज के अलावा विभिन्ना परियोजानाओं को उद्घाटन एवं आधारशिला रखी थी।

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने आज यूनीवार्ता को बताया कि घाटी में ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने के लिए रविवार रात एक ताजा परामर्श जारी किया गया था और दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र में बनिहाल तक ट्रेन सेवा फिर से बहाल हो गयी है। इसी तरह श्रीनगर-बडगाम और उत्तर कश्मीर में बारामूला के बीच करती हुई रेल सेवा शुरू हो गयी है।

उन्होंने कहा, “हम स्थानीय प्रशासन की सलाह पर काम कर रहे हैं जो यात्रियों, रेलवे अधिकारियों और रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय ले रहे हैं।” उन्होंने कहा इससे पहले राज्य में हिंसा के दौरान रेलवे की संपत्तियों को बहुत नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि रविवार को रेल सेवा बाधित रहने के बाद जनजीवन सामान्य होने पर आज सुबह ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गयी। घाटी में रेल सेवा बहुत लोकप्रिय है क्योंकि घाटी में अन्य परिवहन की तुलना में यह सेवा सस्ती, सुरक्षित और तेज मानी जाती है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।