काराकास (स्पूतनिक)। वेनेजुएला में सोमवार से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दौरान अब तक कम से कम 152 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वेनेजुएला फोरो पेनल मानवाधिकार संगठन के प्रमुख अल्फ्रेडो रोमेरो ने ट्विटर पर लिखा है कि सोमवार को नौ लोगों तथा मंगलवार को 34 लोगों को हिरासत में लिया गया था। वहीं बुधवार को 109 लोगों को हिरासत (Venezuelan demonstration) में लिया गया।
उल्लेखनीय है कि विपक्ष के नेता जुआन गुएडो ने बुधवार को खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया। उधर अमेरिका ने गुएडो को अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता देते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से इस्तीफा देने और श्री गुएडो को राष्ट्रपति बनाने की अपील की है।
मादुरो ने गुएडो को ‘अमेरिका की कठपुतली’ करार दिया है और कहा है कि वेनेजुएला की अमेरिका के साथ राजनयिक समझौता है। अभी तक अमेरिका, कनाडा, अर्जेंटीन, ब्राजिल, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, गुएटेमाला, होंडुरस, पनामा, परागुवे तथा पेरू ने श्री गुएडो को वेनेजुएला के राष्ट्रपति के तौर पर मंजूरी दे दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।