वाशिंगटन (स्पूतनिक)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जुआन गुआइदो (Juan Guaido) को देश के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है। ट्रम्प ने जुआन गुआइदो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने के अपने फैसले के बाद बुधवार को कहा,‘हम किसी पर कोई विचार नहीं कर रहे हैं लेकिन हमारे पास सारे विकल्प खुले हुए हैं।
अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया है यदि वे नेशनल असेंबली के सदस्यों अथवा अन्य विपक्षी अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं। गौरतलब है कि वेनेजुएला में हजारों लोग मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।