नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के मामले में आईसीआईसीआई बैंक की तत्कालीन प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ),उनके पति दीपक कोचर तथा वीडियोकॉन समूह के प्रबंध निदेशक वी एन धूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि कोचर दंपती और धूत के अलावा नूपावर रिन्यूएबल्स लि., सुप्रीम एनर्जी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लि. और वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120(बी), 420 तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा सात, 13(दो) एवं 13(एक) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद महाराष्ट्र के मुंबई और औरंगाबाद स्थित नूपावर एवं वीडियोकॉन के चार कार्यालयों पर छापे मारे गये।
अज्ञात लोगों के खिलाफ 10 माह पहले एक प्रारम्भिक जांच शुरू की थी
ऐसा आरोप है कि वेणुगोपाल धूत ने 2012 में आईसीआईसीआई से 3250 करोड़ रुपये ऋण लेकर यह राशि नूपावर लिमिटेड में निवेश की गयी। सुश्री कोचर के पति दीपक कोचर नूपावर रिन्यूएबल्स के प्रबंध निदेशक हैं। सीबीआई ने इस मामले में वीएन धूत, दीपक कोचर तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ 10 माह पहले एक प्रारम्भिक जांच शुरू की थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।