नयी दिल्ली 23 जनवरी (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिव सेना के संस्थापक Balasaheb Thackeray की 93वीं जयंती के मौके पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “दिवंगत बाला साहेब ठाकरे को उनकी जयंती के मौके पर नमन।
आदरणीय बाला साहेब लोगों के अधिकारों की रक्षा तथा उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध थे। वह निर्भीक, कुशाग्र बुद्धि और विवेक के धनी व्यक्ति थे। उनकी वाक-पटुता कौशल ने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया था।” उल्लेखनीय है कि बाला साहेब ठाकरे की आज 93वीं जयंती है। उनका जन्म 23 जनवरी 1926 में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।