पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने घटना पर संज्ञान लेते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है| Paktapatan court
पाकपट्टन (एजेंसी)। पाकिस्तान के मध्य पंजाब प्रांत की पाकपट्टन अदालत (Paktapatan court) में सोमवार को एक वकील के चैम्बर में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस प्रवक्ता मुहम्मद आसिफ ने बताया कि चार व्यक्ति वकील शौकत वट्टू के चैम्बर में मौजूद थे, जहां एक हत्या के मामले में बातचीत हो रही थी।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मारे गये दो भाई इब्राहिम और इफ्राहिम मलकाना एक हत्या के मामले में नामजद थे। ये दोनों अग्रिम जमानत के लिए अदालत में होने वाली सुनवाई में हाजिर होने के लिए आये थे। डान अखबार के अनुसार दोनों भाइयों और वकील के एक बाबू की चैम्बर में हत्या कर दी गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद अदालत परिसर में भय का माहौल व्याप्त हो गया और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया और हमलावरों की धरपकड़ में जुट गयी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।