पेट्रोल 1.63 रुपये और डीजल 1.94 रुपये प्रति लीटर मंहगा | Petrol diesel prices
नई दिल्ली (एजेंसी)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। चार बड़े महानगरों में पेट्रोल के दाम औसतन 38 से 40 पैसे तथा डीजल के 44 से 53 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गए। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 38 पैसे बढ़कर 70.13 रुपये और डीजल का 49 पैसे की छलांग लगाकर 64.18 रुपये प्रति लीटर हो गया। दोनों ईंधन (Petrol diesel prices) के दाम 23 दिसंबर के बाद अपने उच्च स्तर पर हैं। पांच दिन के दौरान पेट्रोल 1.63 रुपये और डीजल 1.94 रुपये प्रति लीटर मंहगा हो गया है।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 75.77 रुपये और डीजल 67.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में दोनों ईंधन के दाम क्रमश: 72.24 और 65.95 रुपये तथा चेन्नई में 72.79 और 67.78 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए। दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमश: 70.13 और 71.10 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम क्रमश: 63.65 और 64.20 रुपये प्रति लीटर हो गए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।