पेरिस 12 जनवरी (एजेंसी)
फ्रांस के राष्ट्रीय वित्तीय वकील कार्यालय ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री फ्रांकोइस फिल्लन और उनकी पत्नी पर राज्य निधि के गबन के आरोप में मुकदमा चलाने की मांग की है। फ्रांस के समाचार पत्र ले मोंडे के अनुसार संबंधित न्यायिक निर्णय होने पर वर्ष 2019 के अंत तक यह प्रक्रिया शुरू हो सकती है। साप्ताहिक पत्रिका ‘ले कानार्ड एनचैन’ ने जनवरी 2017 में फिल्लन पर घोटोले के आरोप लगाये थे। पत्रिका के अनुसार फिल्लन की पत्नी को अपने पति के संसदीय सहयोगी के रूप में काम करने के बदले 8500 डालर का भुगतान किया गया था।
इसके अलावा फिल्लन की पत्नी को उनके मित्र मार्क लादरेट डे लाचर्रिरे की सांस्कृतिक पत्रिका ला रेव्यू डेस मोंडेस में की ओर से भी 5400 डालर की मासिक वेतन का भुगतान किया जाता था। जून में श्री फिल्लन पर राज्य निधि का दुरुपयोग करते हुए अपने परिवार के सदस्यों को छद्म नौकरियां देने का आरोप लगा था। गौरतलब है कि श्री फिल्लन वर्ष 2007 से 2012 तक राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के कार्यकाल के दौरान फ्रांस के प्रधानमंत्री थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।