पायलट और कैबिन क्रू को उपलब्ध विशेष सुविधाओं को खत्म कर दिया है | Pakistan International Airlines
रावलपिंडी (एजेंसी)। पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस(Pakistan International Airlines) में अब वीआईपी कल्चर नहीं चलेगा । एयरलाइंस ने सरकारी और गैर सरकारी अधिकारियों के लिए सभी प्रोटोकोल और असाधारण सुविधाओं को खत्म कर दिया है। पीआईए के अध्यक्ष एयर मार्शल अर्शद मलिक ने एयरलाइंस में सभी स्तर पर नियमित प्रक्रिया का पालन किये जाने के निर्देश दिये हैं। सरकारी एयरलाइंस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी अब प्रोटोकोल और असाधारण सुविधाएं नहीं मिलेगी।
डान की रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइंस ने इसके अलावा खर्चों में कटौती के कदम भी उठाये हैं और कैबिन क्रू की सुविधा के लिए आरक्षित कर्मचारियों को हटाकर उन्हें देश भर के हवाई अड्डों पर अन्य सामान्य कार्यों पर तैनात किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पीआईए प्रबंधन ने पायलट और कैबिन क्रू को उपलब्ध विशेष सुविधाओं को खत्म कर दिया है । इस फैसले के विमान चालक दल के सदस्यों को अब अपना सामान स्वयं ले जाना होगा। एयरलाइंस ने दावा किया है कि यह कदम जारी आर्थिक सुधारों और कटौती के कदमों का हिस्सा है जिससे कि सेवा को बेहतर किया जा सके।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।