बुडापेस्ट 09 जनवरी (एजेंसी )
हंगरी में भारी हिमपात के कारण हवाई और सड़क यातायात बाधित हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बुडापेस्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों रनवे पर बर्फ की चादर बिछने के कारण हवाई यातायात स्थगित हो गया। हवाई अड्डे के मीडिया अधिकारी मिहाली हार्डी ने कहा, “हिमपात के कारण रनवे नंबर दो को बंद किया गया है और रनवे नंबर एक से फिलहाल बर्फ को हटाया जा रहा है।” उन्होंने कहा बुडापेस्ट आने वाले कई विमानों को पड़ोसी देशों स्लोवाकिया और आस्ट्रिया में उतारा गया है।
बुडापेस्ट में हिमपात का असर सड़क परिवहन पर भी पड़ा। बुडापेस्ट के पहाड़ी क्षेत्रों में सेवाएं देने वाली कुछ बस सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद स्थगित कर दिया गया। पुलिस ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए घरों के भीतर रहने की सलाह दी है और कहा है अगर बेहद जरूरी हो तो गाड़ी सावधानीपूर्वक चलाए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें