सरकारी ऐलमैंटरी स्कूल मल्लवाला के जरूरतमंद बच्चों को गर्म कोटियां व बूट्ट जुराबें बांटी गई
बठिंडा/पक्का कलां। ब्लॉक रामां नसीबपुरा गांव मल्लवाला में साध-संगत की ओर से सरकारी ऐलमैंटरी (Distributed Jerseys For Needy Children) स्कूल मल्लवाला के जरूरतमंद बच्चों को गर्म कोटियां व बूट्ट जुराबें बांटी गई। इस संबंधी जानकारी देते रजिन्दर सिंह ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से 133 मानवता भलाई कार्य लगातार जारी हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत गांव की साध-संगत ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म कोटियां, बूट्ट व जुराबें बांटी हैं।
इस मौके स्कूल के मुख्य अध्यापक पवन (Distributed Jerseys For Needy Children) कुमार ने साध-संगत का धन्यवाद करते कहा कि ऐसे मानवता भलाई कार्य सभी को करने चाहिए। इस मौके गांव के सरपंच पाला राम, पंच गुरचरन सिंह, पंच बिट्टू राम, उधम सिंह भोला, सेवक सिंह भंगीदास, गुरमेल सिंह व स्कूल का समूह स्टाफ और बच्चे उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।