4 पुलिसकर्मी समेत कई घायल, 50 हिरासत में | Bhavnagar Gujrat
भावनगर (एजेंसी)। गुजरात में भावनगर(Bhavnagar Gujrat) जिले के महुवा तालुका के तल्ली बांभोर गांव में आज निजी क्षेत्र की एक सीमेंट कंपनी के खनन का विरोध कर रहे किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कम से कम चार पुलिसकर्मियों के अलावा कई प्रदर्शकारी भी घायल हो गए। पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज किया और कम से कम 35 चक्र आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
पिछले चुनाव में महुवा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विजय बारैया तथा स्थानीय एनजीओ संचालक भरत भील समेत लगभग 50 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस अधीक्षक पी एल माल ने यूएनआई को बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की माइनिंग का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों और किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
इससे सब इंस्पेक्टर डी डी परमार और एक कांस्टेबल को गंभीर चोट आयी जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। पुलिस ने मौके से 35 लोगों को पकड़ लिया और इसके बाद विरोध करने के लिए दाखा थाने की ओर आ रहे 15 अन्य को भी पकड़ा गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।