5 आईएएस अब अतिरिक्त मुख्य सचिव
जयपुर। नए साल शुरू होते ही राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवा के 120 अफसरों (New Year’s gift to 120 officers of All India Service) को प्रमोशन का तोहफा दिया। रात करीब 12:20 बजे 51 आईएएस, 41 आईपीएस और 28 आईएफएस की पदोन्नति सूची जारी की गई। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पांच आईएएस अफसरों को अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर और पांच अफसरों को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया है। एनएचएम घोटाले में जेल जा चुके आईएएस नीरज के. पवन का प्रमोशन रोका गया है।
2015 बैच के आईएएस प्रकाश राजपुरोहित, जितेंद्र सोनी, इंदरजीत सिंह नेहा गिरी, विश्व मोहन शर्मा, महावीर प्रसाद को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में तथा 2015 बैच के आईएएस लोकबंधु, नीलाभ सक्सेना, निशांत जैन, खुशाल यादव, सौरभ स्वामी, पूजा कुमारी पार्थ, इंद्रजीत यादव, अंजलि राजोरिया को वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट किया है।
तीन पुलिस महानिरीक्षकों को अतिरिक्त महानिदेशक की वेतन शृंखला
आनंद श्रीवास्तव, अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल को महानिरीक्षक पुलिस वेतन शृंखला से अतिरिक्त (New Year’s gift to 120 officers of All India Service) महानिदेशक पुलिस वेतन शृंखला, प्रफुल्ल कुमार एचजी राघवेंद्र सुहासा, एसएन खींची को डीआईजी वेतन शृंखला से आईजी पुलिस वेतन श्रृंखला तथा अंशुमान भौमिया, डॉन के जोस (प्रोफार्मा पदोन्नत), राहुल प्रकाश, हैदरअली जैदी, हेमंत कुमार शर्मा।
अनिल कुमार टांक को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला से चयन वेतन शृंखला में पदोन्नत किया है। इनको मुख्य वन संरक्षक से अति.प्रधान मुख्य वन संरक्षक में प्रमोशन : तीन आईएफएस डॉ. गोविंद सागर भारद्वाज, वेकेंटश शर्मा, अजय कुमार गुप्ता को भारतीय वन सेवा की मुख्य वन संरक्षक वेतन शृंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन शृंखला में पदोन्नत किया गया। राजकुमार, राजेश जैन, महेंद्र अग्रवाल और मनोज पाराशर को मुख्य वन संरक्षक वेतन शृंखला में प्रमोट किया गया।