नई दिल्ली (एजेंसी)- केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार(Santosh Kumar Gangwar) ने मुंबई के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के एक अस्पताल में आग हादसे में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों का जीवन बचाने वाले ‘हीरो’ डिलीवरी बॉय सिद्धरामेश्वर सिद्धराम हुमनबड़े को मंगलवार को एक लाख रुपए प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गंगवार ने कहा कि मरीजों की जान बचाने में सिद्धरामेश्वर ने अपनी जान की परवाह नहीं की और आग से घिरे 10 लोगों की जिन्दगी बचा ली। वह डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते हैं। वह उस समय तक लोगों को आग से निकालते रहे जब वह स्वयं धुएं से बैचेन नहीं हो गये। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘सिद्धरामेश्वर को उनकी निस्वार्थ सेवा और साहस के लिये सम्मानित कर, मुझे प्रसन्नता हो रही है।
गंगवार ने कहा कि हालांकि सिद्धरामेश्वर अस्पताल के कर्मचारी नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी निस्वार्थ सेवा से अस्पताल के कर्मियों, समाज और राष्ट्र के समक्ष संकट के समय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।