2018 रहा भारत के लिए गौरव का वर्ष : मोदी

Prime Minister Narendra Modi

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को 2019 की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि 2018 देश के लिए गौरव का वर्ष रहा है और इस दौरान देश में जहां अनेक बड़ी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयी वहीं दुनिया ने भारत के बढ़ते कदमों की भी सरहाना की है।

मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 51वीं कड़ी में रविवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2018 के दौरान विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरूआत की गयी और देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई गई।

आजादी के बाद लाल-किला से पहली बार ‘आजाद हिन्द सरकार’ की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराया गया। देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’ देश को मिली।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।