मनोहर पर्रिकर ने मंडोवी नदी और जुआरी नदी बन रहे पुल का निरीक्षण किया
पणजी । पैंक्रियाज की बीमारी से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नाक में ड्रिप लगाकर दो पुलों (Two Months Later Inspected The Parrikar) का निरीक्षण करने निकले। रविवार को उन्होंने मंडोवी नदी पर बन रहे एक पुल का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने अगासैम गांव के पास जुआरी नदी पर बन रहे पुल का भी जायजा किया। पर्रिकर अपनी कार से उतरे और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेका पाने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ काम की प्रगति पर चर्चा की। इस दौरान पर्रिकर काफी सक्रिय दिख रहे थे। दिल्ली स्थित एम्स से छुट्टी मिलने के करीब दो माह बाद वह पहली बार सार्वजनिक तौर पर बाहर दिखे हैं। 14 अक्टूबर को गोवा लौटने के बाद से पर्रिकर घर पर आराम कर रहे थे।
पर्रिकर को पैंक्रियाज से जुड़ी बीमारी है, जिसका पिछले एक साल से इलाज चल रहा
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, सीएम पर्रिकर पोरवोरिम से मर्सेस गए और पुल का निरीक्षण (Two Months Later Inspected The Parrikar) किया। यह मंडोवी नदी पर बनने वाला तीसरा पुल है। इस पुल का कार्य अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है, यह पणजी को शेष गोवा से जोड़ेगा। एक और तस्वीर में पर्रिकर ब्रिज के ऊपर से नीचे की ट्रैफिक का जायजा लेते दिख रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।