हालांकि इन पोस्टर्स को कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने निकाल दिया
मुंबई (एजेंसी)। राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी कांग्रेस पार्टी (Congressional poster of ‘Rafael Chor’ poster outside Anil Ambani’s Reliance office) लगातार इस मुद्दे पर मोदी सरकार और अनिल अंबानी पर हमलावर है। एक तरफ जहां पर भाजपा राफेल डील पर कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि उसने देश की जनता को गुमराह किया है। तो वहीं कांग्रेस इस मामले में जेपीसी जांच की मांग पर अड़ीं हुई है। राफेल पर कांग्रेस के आक्रामक तेवर काम होने का नाम नहीं ले रहा है।
मुंबई में कांग्रेस ने अनिल अंबानी को निशाने पर लेते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मुंबई के वेस्टर्न हाईवे पर सांताक्रूज में रिलायंस के आॅफिस पर ‘विवादित पोस्टर’ चिपकाए। इन पोस्टर में एक तरफ अनिल अंबानी का फोटो और दूसरी तरफ राफेल विमान की फोटो थी। इस तस्वीर पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा था- ‘राफेल चोर’। हालांकि इन पोस्टर्स को कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने निकाल दिया।
क्या है कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर फैसला सुनाते हुए डील के जांच के लिए दायर की गई सभी याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ साफ कह दिया है कि भारत सरकार और फ्रांस के बीच लड़ाकू विमान राफेल पर किये गए करार में कोई भी खामी नहीं है। अदालत ने कहा है की डील पूरी तरह पाक साफ है। उसकी कीमत समीक्षा करना कोर्ट का काम नहीं है।
सजी ने कहा है की डील पर सवाल उठाना गलत है। फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा है कि राफेल विमान देश की जरुरत है। विमान की क्षमता पर शक नहीं है। 126 की बजाय 36 विमान लेने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाना ठीक नहीं है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।