भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के हांसी गेट स्थित किताबों की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण भारी मात्रा में नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे दुकान मालिक आनंद गोयल (Anand Goyal Bhiwani)दुकान बंद करके घर गया था कि साढ़े नौ बजे किसी ने दुकान से धुआं उठते देखकर फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी।
सूचना पर अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान दुकान के ऊपर बने गोदाम तक चढ़ते हुए फायरमैन अमित के ऊपर शटर के ऊपर बना छज्जा टूट कर गिर गया, जिस कारण उसे गम्भीर चोटें आई, जिसे चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इस बारे में दुकान मालिक के भाई संजय गोयल ने बताया कि उन्हे नहीं पता कि किस कारणों से आग लगी है, परन्तु आग के कारण उनका काफी नुकसान हो गया। वही फायर ब्रिगेड कर्मचारी रिंकू ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने की कोशिश की। बहरहाल आग से हुए नुकसान का सही अंदाजÞा नहीं हो पाया है। दुकान के ऊपर गोदाम भी था, उसमें भी आग लगी। अगर दमकल विभाग मुस्तैद ना होता तो आसपास की दुकानों में खासा नुकसान हो जाता।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो