नई दिल्ली (एजेंसी)। उच्चतम न्यायालय ने राफेल लड़ाकू विमान (Rafael Fighter Plane)खरीद प्रक्रिया की वैद्यता की जांच संबंधी व्याख्याएं शुक्रवार को खारिज कर दीं। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने संबंधित जनहित याचहकाएं खारिज करते हुए कहा कि राफेल लड़ाकू विमान की खरीद की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं बनता। राफेल सौदे की स्वतंत्र जांच को लेकर कई याचिकायें दायर की गई थीं जिनमें इन लड़ाकू विमानों की खरीद प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगाये गये थे।
राफेल सौदे की जाँच जेपीसी से कराये सरकार: कांग्रेस | Rafael Fighter Plane
नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है और संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) ही इसकी जाँच के लिए उपयुक्त मंच है तथा उच्चतम न्यायालय इस घोटाले के रहस्य की परतें नहीं खोल सकता। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने एक माह पहले ही कह दिया था कि उच्चतम न्यायालय इस संवेदनशील मुद्दे के सभी पक्षों की पड़ताल करते हुये निर्णय नहीं दे सकता, इसलिए इसकी जाँच के लिए जेपीसी ही उपयुक्त फोरम है। अनुच्छेद 136 तथा 32 के तहत राफेल सौदे में हुए भ्रष्टाचार की व्यापक पडताल नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि इस सौदे में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और जेपीसी ही इस घोटाले की बारीकी से छानबीन कर सकती है।
राफेल सौदे पर राहुल देश से माफी मांगे : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर गलत बयानी करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिये । शाह ने राफेल विमान सौदे को लेकर उच्चतम न्यायालय के आये फैसले के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गांधी को देश और सेना से माफी मांगनी चाहिये । उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत हुयी है और श्री गांधी की हार हुयी है। उन्होंने सवाल किया कि श्री गांधी को राफेल विमान सौदे की जानकारी के स्त्रोत को बताना चाहिये । उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन शासन के दौरान 2007 से 2017 के दौरान फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदा क्यों नहीं हुआ ।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।