रूसी हथियारों की खरीद से सऊदी-अमेरिकी संबंध होंगे प्रभावित: अमेरिका

Saudi American

वाशिंगटन 14 दिसंबर (Varta)

अमेरिकी सांसदों ने सीनेट में प्रस्ताव पारित किया है कि सऊदी अरब द्वारा रूस से हथियार खरीदने से लंबे समय से चले आ रहे अमेरिका-सऊदी अरब के सैन्य संबंध प्रभावित होंगे। प्रस्ताव में कहा गया, “सीनेट सऊदी अरब साम्राज्य को चेतावनी देती है कि उसके रूस और चीन के साथ सहयोग करने, सैन्य उपकरण और हथियार खरीदना अमेरिका-सऊदी अरब के लंबे समय से चले आ रहे संबंधों के लिए चुनौती हैं। इससे सऊदी अरब की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को भी खतरा पैदा हो सकता है।”

अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खगोशी की मृत्यु के लिए सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान को ‘जिम्मेदार’ ठहराते हुए ध्वनि मत से उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में यमन में जारी संघर्ष के राजनयिक समाधान का आह्वान किया गया। यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में अरब देशों का गठबंधन हौती विद्रोहियों से संघर्ष कर रहा है। इसके अलावा सऊदी अरब की महिला अधिकार कार्यकर्ता रैफ बदावी और समर बदावी की रिहाई का भी प्रस्ताव पारित किया गया।

प्रस्ताव में यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई जहाजों की अमेरिका द्वारा हवा में ही ईंधन भरने पर रोक लगाने का भी समर्थन किया गया।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।