वाशिंगटन (एजेंसी)। सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी(Jamal Khashogi) ने इस्तांबुल स्थित दूतावास में हत्या के ठीक पहले ‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं’ कहा था जिसका खुलासा एक आॅडियो टेप के जरिये हुआ है। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। खशोगी के आखिरी दर्दनाक पलों के दौरान रिकॉर्ड आॅडियो की ट्रांसक्रिप्ट का ट्रांसलेशन पढ़ने वाले एक सूत्र ने बताया कि आॅडियो टेप से पता चलता है कि खशोगी उन्हें मारने के लिए पहुंचे लोगों से संघर्ष कर रहे थे तथा इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं ह्व कहा और दम तोड़ने से पहले यही उनके आखिरी शब्द थे।
सूत्र के अनुसार वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार खशोगी की दो अक्टूबर को अचानक हत्या नहीं हुई बल्कि इसे सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। आॅडियो टेप से पता चलता है कि खशोगी उन्हें मारने के लिए पहुंचे लोगों से संघर्ष कर रहे थे। दूतावास के भीतर घुसने के तुरंत बाद उनकी हत्या कर दी गयी थी। इस आॅडियो में आरी की मदद से श्री खशोगी के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने की आवाज सुनी जा सकती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।